scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलकेरल सरकार खेल कोटा के तहत 249 खिलाड़ियों की नियुक्ति करेगी

केरल सरकार खेल कोटा के तहत 249 खिलाड़ियों की नियुक्ति करेगी

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने बुधवार को वर्ष 2015-2019 के लिए खेल कोटा के तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 249 खिलाड़ियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

साल 2018 एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों को पहले ही सामान्य शिक्षा विभाग में सहायक खेल आयोजक के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब 2020 से 2024 तक 250 पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी, तो इन पांच पदों को सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments