पुणे, 31 अगस्त (भाषा) जापान के काजुमा कवानो ने योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के लड़कों के एकल और युगल खिताब जीतकर रविवार को यहां दोहरी सफलता हासिल की।
नौवीं वरीयता प्राप्त कवानो ने एक घंटे नौ मिनट तक चले लड़कों के एकल फाइनल के मैराथन मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त ह्युगा ताकानो को 23-21, 18-21, 25-23 से हराया।
आन्या बिष्ट और एंजेल पुनेरा की भारतीय जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आओई बन्नो और युजू उएनो के जापान की जोड़ी को हराकर लड़कियों का युगल खिताब अपने नाम किया।
गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए जापान की जोड़ी को 21-23, 21-12, 21-17 से हराया।
वंश देव और श्रावणी वालेकर की मिश्रित युगल ने जोड़ी ने भारत को दूसरा खिताब दिलाया। इस जोड़ी ने सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी की जोड़ी को 21-12, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
लड़कों के युगल में कवानो ने शुजी सवाडा के साथ मिलकर हमवतन शुनसेई नेमोटो और नागी योशित्सुगु की जोड़ी को 21-15, 21-18 से हराया।
लड़कियों का खिताबी मुकाबला भी जापान के खिलाड़ियों के बीच हुआ जिसमें युजुनो वातानबे ने 10वीं वरीयता प्राप्त युरिका नागाफुची को 16-21, 21-13, 21-17 से हराया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.