कानपुर, 26 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के अंतरराष्ट्रीय मास्टर कौस्तव चटर्जी ने शनिवार को यहां 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पीएसपीबी के शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर बी अधिबान को ड्रॉ पर रोका।
सफेद मोहरों से खेल रहे अधिबान 73 चाल के बाद पश्चिम बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए।
तेलंगाना के दूसरे वरीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर रेलवे के सयंतन दास को हराया और वह पीएसपीबी के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता, तमिलनाडु के डी गुकेश, दिल्ली के आर्यन चोपड़ा, तेलंगाना के हर्षा भारतकोटि, रेलवे के अंतरराष्टूीय मास्टर रवि तेजा, पश्चिम बंगाल के उत्सव चटर्जी और अनुस्तुप विश्वास के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। ये सभी ने अपनी अब तक तीनों बाजियां जीती हैं।
गुप्ता ने रेलवे के पी श्यामनिखिल को हराया जबकि गुकेश, आर्यन और हर्षा ने क्रमश: महाराष्ट्र के समद जयकुमार शेटे, मध्यप्रदेश के अनुज श्रीवात्रि और तमिलनाडु के हर्षद एस को शिकस्त दी।
रवि तेजा ने महाराष्ट्र के सुयोग वाघ, उत्सव ने ग्रैंडमास्टर स्वप्निल धोपाड़े और अनुस्तुप ने ग्रैंडमास्टर विशाख एनआर को हराया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.