scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमखेलकरुण नायर के शतक से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

करुण नायर के शतक से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

Text Size:

शिवमोगा, 26 अक्टूबर (भाषा) करुण नायर ने अपना 25वां प्रथम श्रेणी शतक जड़कर कर्नाटक को रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन गोवा के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हाल में इंग्लैंड में औसत प्रदर्शन के बाद करुण को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 267 गेंद पर नाबाद 174 रन बनाकर लय में वापसी की।

इस प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए जबकि सुबह टीम ने पांच विकेट पर 222 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

करुण ने सुबह 86 रन की पारी को शतक में तब्दील किया। वी विजयकुमार (31) जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने करुण के साथ भागीदारी कर कर्नाटक की पारी को 350 के पार पहुंचाने में मदद की।

गोवा के लिए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर और कर्नाटक के पूर्व खिलाड़ी वासुकी कौशिक ने तीन-तीन विकेट लिए।

दिन का खेल समाप्त होने से पहले बारिश आ गई, तब गोवा का स्कोर एक विकेट पर 28 रन था। अब वह पहली पारी के हिसाब से 343 रन से पिछड़ रहा है।

वहीं राजकोट में सलामी बल्लेबाज यश दुबे की 236 गेंद में नाबाद 109 रन की पारी बदौलत मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ चार विकेट पर 195 रन बना लिए।

घरेलू टीम ने आठ विकेट पर 258 रन से शुरुआत की और पहले सत्र में ही 260 रन पर ढेर हो गई।

आर्यन पांडे और कुमार कार्तिकेय ने मिलकर आठ विकेट लिए।

दुबे और सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने पहले विकेट के लिए 87 रन की भागीदारी निभाई। लेकिन गवली अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का शिकार बन गए।

दुबे और हिमांशु मंत्री ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मध्य प्रदेश को 150 के पार पहुंचाया।

लेकिन मंत्री और कप्तान शुभम शर्मा पांच रन के अंतराल में आउट हो गए। फिर दिन के अंतिम छोर पर हरप्रीत सिंह का विकेट गिर गया।

मुल्लांपुर में ग्रुप के एक अन्य मैच में पंजाब की टीम केरल के खिलाफ पहली पारी में 436 रन पर सिमट गई जिसमें उसके लिए हरनूर सिंह ने 170 रन की शतकीय पारी और प्रेरित दत्ता ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केरल ने स्टंप तक सात ओवर में एक विकेट गंवाकर 15 रन बना लिए थे।

चंडीगढ़ में महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। महाराष्ट्र की पहली पारी में 313 रन के जवाब में चंडीगढ़ की टीम रमन बिश्नोई के 54 रन और निशंक बिरला के 56 रन के बावजूद 209 रन पर सिमट गई।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments