बेंगलुरु, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय बल्लेबाज करुण नायर तीन साल के अंतराल के बाद आगामी घरेलू सत्र के लिए कर्नाटक की टीम में वापस लौटेंगे। विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है।
नायर ने 2024-25 सत्र में विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 53 की औसत से 863 रन बनाए थे और केरल के खिलाफ फाइनल में शतक भी लगाया था।
वीसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘उन्हें जाते हुए देखना मुश्किल है क्योंकि पिछले कुछ सत्र में वह हमारी टीम का अहम हिस्सा रहे थे। लेकिन यह उनका फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्हें एनओसी दे दी गई है। उम्मीद है कि वह आगे के सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
विदर्भ के साथ सफल प्रदर्शन ने नायर को आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में भी मदद की।
विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) में लगातार पांच शतक के साथ 779 रन के उनके रिकॉर्ड ने उनकी वापसी की कोशिश को और मजबूत किया।
इस शानदार प्रदर्शन के दौरान नायर ने बिना आउट हुए 542 रन बनाकर लिस्ट ए का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
हालांकि नायर मौजूदा इंग्लैंड दौरे में पहले तीन टेस्ट मैच में 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाकर अपनी फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे हैं।
तैंतीस वर्षीय नायर को कर्नाटक के कुछ युवा खिलाड़ियों जैसे आर स्मरण, केएल श्रीजीत और केवी अनीश से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
हालांकि उनकी मौजूदगी सीनियर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ कर्नाटक के बल्लेबाजी क्रम को जरूरी अनुभव प्रदान करेगी।
इस बीच कर्नाटक को तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक की कमी खलेगी जिन्होंने आगामी सत्र में गोवा की ओर से खेलने के लिए राज्य संघ से एनओसी प्राप्त कर ली है।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.