scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमखेलकर्नाटक की जीत में चमके स्मरण, राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया

कर्नाटक की जीत में चमके स्मरण, राजस्थान ने तमिलनाडु को हराया

Text Size:

अहमदाबाद, 26 नवंबर (भाषा) रविचंद्रन स्मरण (67 रन) ने सही समय पर अर्धशतक लगाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया जिससे कर्नाटक ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अहमद ट्रॉफी के ग्रुप डी के पहले मैच में उत्तराखंड को पांच विकेट से हरा दिया।

उत्तराखंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए जिसमें कप्तान कुणाल चंदेला (88 रन, 49 गेंद) और आंजनेया सूर्यवंशी (54 रन, 36 गेंद) ने चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़े।

कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने करुण नायर और केएल श्रीजीत के विकेट गिरने के बाद 15 रन पर दो विकेट गंवा दिए। लेकिन मयंक अग्रवाल और स्मरण ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करके टीम को 99 रन तक पहुंचाया।

लेकिन कप्तान अग्रवाल, स्मरण और अभिनव मनोहर के विकेट गिरने से कर्नाटक का स्कोर 13.2 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन हो गया। पूर्व चैंपियन को 6.4 ओवर में 70 रन चाहिए थे। पर निचले क्रम के बल्लेबाज प्रवीण दुबे (नाबाद 38 रन) और शुभांग हेगड़े (नाबाद 29 रन) ने कर्नाटक को मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

उत्तराखंड के लिए राजन कुमार ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके।

ग्रुप के अन्य मैचों में सौराष्ट्र ने त्रिपुरा को चार विकेट से और राजस्थान ने तमिलनाडु को छह विकेट से हराया।

जयदेव उनादकट और चिराग जानी के तीन तीन विकेट से सौराष्ट्र ने त्रिपुरा को 123 रन पर समेटकर 16 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सोनू यादव के नाबाद 43 रन और एन जगदीशन के 29 रन की मदद से तमिलनाडु ने आठ विकेट पर 169 रन बनाए। लेकिन राजस्थान ने दीपक हुड्डा के नाबाद 76 रन की मदद से यह लक्ष्य 16.3 ओवर में हासिल कर लिया।

भाषा नमिता

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments