scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमखेलकर्नाटक 117 रन से जीता, रेलवे को ड्रा मैच से तीन अंक

कर्नाटक 117 रन से जीता, रेलवे को ड्रा मैच से तीन अंक

Text Size:

चेन्नई, 27 फरवरी (भाषा) कर्नाटक ने करूण नायर की शानदार बल्लेबाजी और प्रसिद्ध कृष्णा (10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर को 117 रन से हराकर पूरे छह अंक हासिल किये जिससे टीम तालिका में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी।

कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 508 रन का लक्ष्य दिया था जिसने अंतिम दिन दूसरी पारी में सुबह चार विकेट पर 190 रन से आगे खेलना शुरू किया।

कर्नाटक को मैच में जीत के लिए छह विकेट की जरूरत थी। जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने ड्रा के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगाया जिसमें उसके लिये कप्तान इयान देव सिंह ने रात की अर्धशतकीय पारी को 110 रन में तब्दील किया और अब्दुल समद ने 21 रन को 70 रन की पारी तक पहुंचाया। वहीं आबिद मुश्ताक ने भी 43 रन का योगदान दिया लेकिन कर्नाटक के गेंदबाजों ने उसकी उम्मीद तोड़ते हुए पूरी टीम को 390 रन पर आउट कर दिया।

कर्नाटक के गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल के चार चार विकेट झटके जबकि कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट प्राप्त किये।

प्रसिद्ध कृष्णा ने जम्मू कश्मीर को पहली पारी में 93 रन पर समेटने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसमें उन्होंने छह विकेट झटके थे। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाये।

कर्नाटक के लिये पहली पारी में 175 रन बनाने वाले करुण नायर दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाये थे।

पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली जम्मू कश्मीर के छह अंक हैं जिससे वह तालिका में दूसरे स्थान पर है।

रेलवे ने पुडुचेरी के खिलाफ ड्रा रहे ग्रुप के एक अन्य मैच में तीन अंक हासिल किये जिससे उसके चार अंक हैं।

रेलवे ने पुडुचेरी के पहली पारी में 342 रन के जवाब में नौ विकेट पर 525 रन पर पारी घोषित कर बड़ी बढ़त हासिल की थी।

पुडुचेरी की टीम ने अंतिम दिन पारस डोगरा के नाबाद 64 और पवन देशपांडे के नाबाद 59 रन से दूसरी पारी में तीन विकेट पर 208 रन बनाये।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments