scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलकेरल के खिलाफ कर्नाटक ने शिकंजा कसा

केरल के खिलाफ कर्नाटक ने शिकंजा कसा

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, तीन नवंबर (भाषा ) विद्वत कावेरप्पा (चार विकेट) और विजयकुमार विशाख ( तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन सोमवार को केरल को 238 रन पर समेटकर फॉलोआन खेलने के लिये मजबूर किया ।

कर्नाटक ने पहली पारी पांच विकेट पर 586 रन पर घोषित की थी ।

कल के स्कोर तीन विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए केरल की टीम 95 ओवर में आउट हो गई । बाबा अपराजित ने 159 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 88 रन बनाये लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका ।

अपराजित ने पांचवें विकेट के लिये कप्तान सचिन बेबी ( 82 गेंद में 31 रन ) के साथ 86 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया ।

केरल अभी भी कर्नाटक से 338 रन पीछे है । दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के उसने दस रन बना लिये थे ।

इससे पहले न्यू चंडीगढ में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ( 149 रन) और अभिनव तेजराना (131 रन) के शतकों की मदद से गोवा ने पंजाब के 325 रन के जवाब में तीन विकेट पर 439 रन बनाये ।

इंदौर में चंडीगढ की टीम मध्यप्रदेश से पहली पारी में 148 रन पीछे थी । मध्यप्रदेश के आठ विकेट पर 384 रन के जवाब में चंडीगढ ने चार विकेट पर 236 रन बना लिये थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments