scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमखेलकर्नाटक के तैराक नटराज और देसिंघु का राष्ट्रीय खेलों में दबदबा जारी

कर्नाटक के तैराक नटराज और देसिंघु का राष्ट्रीय खेलों में दबदबा जारी

Text Size:

हलद्वनी, तीन फरवरी (भाषा) कर्नाटक के तैराक श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपने-अपने सातवें स्वर्ण पदक के साथ दबदबा मजबूत किया।

दोनों तैराक इन खेलों के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी बनने की राह पर हैं।

चौदह साल की देसिंधु ने महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में चार मिनट और 24.60 सेकंड के समय के साथ इन खेलों का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इसके बाद नटराज और दो अन्य तैराकों के साथ चार गुणा 100 मीटर मिश्रित फ्रीस्टाइल स्पर्धा में तीन मिनट और 41.03 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

टीम के अन्य दो सदस्य आकाश मणि और नीना वेंकटेश थे।

देसिंघु की तरह पेरिस ओलंपियन 24 वर्षीय नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.09 सेकंड के समय के साथ दिन का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

देसिंघु ने सोमवार को दो स्वर्ण के साथ इन खेलों में कुल नौ पदक जीत लिए हैं। उन्होंने इससे पहले पांच स्वर्ण (200 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले) में हासिल किये है। इस प्रतिभाशाली तैराक के नाम एक रजत (50 मीटर बटरफ्लाई) और एक कांस्य पदक (चार गुणा 100 मीटर रिले मेडले) भी है।

नटराज के कुल पदकों की संख्या आठ हो गयी है।  उन्होंने इससे पहले पांच स्वर्ण पदक 200 मीटर फ्रीस्टाइल, चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले, चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले मेडले, चार  गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में जीता है। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक हासिल किया है।

कर्नाटक को पुरुषों की 200 मीटर मेडले में शॉन गांगुली (2:06.61 मिनट) और महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में विहिथा नयना (31.46) ने दो और स्वर्ण पदक दिलाये।

दिल्ली के कुशाग्र रावत ने पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 8:12.89 मिनट के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र की सानवी देशवाल (2:24.90 मिनट) महिलाओं की 200 मीटर मेडले में पहले स्थान पर रहीं।

कर्नाटक ने तैराकी में अब तक 37 में से 18 स्वर्ण पदक जीते हैं। उसने इस खेल में अब तक कुल 33 पदक हासिल किये हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments