scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलपुडुचेरी के खिलाफ कर्नाटक का पलड़ा भारी, रेलवे ने जम्मू कश्मीर पर शिंकजा कसा

पुडुचेरी के खिलाफ कर्नाटक का पलड़ा भारी, रेलवे ने जम्मू कश्मीर पर शिंकजा कसा

Text Size:

चेन्नई, पांच मार्च (भाषा) कर्नाटक ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन फॉलो आन देने के बाद स्टंप तक पुडुचेरी का स्कोर दूसरी पारी में चार विकेट पर 62 रन कर दिया।

पहली पारी आठ विकेट पर 453 रन पर घोषित करने के बाद कर्नाटक ने ऑफ स्पिनर के गौतम के पांच विकेट से पुडुचेरी को 242 रन पर समेट दिया जिसके लिये कप्तान डी रोहित ने नाबाद शतक जमाया। रोहित ने 133 गेंद में 15 चौके और दो छक्के से नाबाद 100 रन बनाये।

कर्नाटक ने 312 रन की विशाल बढ़त बनाने के बाद फॉलो आन देने का फैसला किया। स्टंप तक पुडुचेरी ने 62 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

ग्रुप के दूसरे मैच में रेलवे ने तीसरे दिन विशाल बढ़त लेने के बाद स्टंप तक जम्मू कश्मीर के दूसरी पारी में 145 रन तक छह विकेट झटक लिये थे।

युवराज सिंह के पहले रणजी शतक की बदौलत रेलवे ने 167 की बढ़त हासिल की। इसके बाद शिवम चौधरी ने तीन और कप्तान कर्ण शर्मा ने दो विकेट झटके जिससे जम्मू कश्मीर ने 145 रन तक छह विकेट खो दिये।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments