scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलकरेलिस के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने केरल ब्लास्टर्स एफसी को हराया

करेलिस के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने केरल ब्लास्टर्स एफसी को हराया

Text Size:

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) यूनान के खिलाड़ी निकोलाओस करेलिस के दो गोल की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में रविवार को यहां केरल ब्लास्टर्स एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।

करेलिस ने मैच नौवें व 55वें (पेनल्टी किक) गोल किया। टीम के लिए नाथन रोड्रिग्स 75वें और कप्तान लालियानजुआला छांगटे (पेनल्टी किक) ने 90+1वें मिनट में गोल किए।

मुंबई की यह छह मैचों में दूसरी जीत है और टीम नौ अंक के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गयी है। केरल ब्लास्टर्स की टीम इस हार के बाद नौवें से दसवें स्थान पर लुढ़क गयी।

केरल ब्लास्टर्स के लिए जेसुस जिमेनेज ने 57वें जबकि क्वामे पेप्राह ने 71वें मिनट में गोल किया। इस गोल के बाद घाना के इस खिलाड़ी को जर्सी उतारकर जश्न मनाने के लिए रैफरी ने दूसरा येलो कार्ड दिखाया जो रेड कार्ड में बदल गया। इसके बाद लगभग 18 मिनट तक ब्लास्टर्स को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। पेप्राह को पहला येलो कार्ड आठवें मिनट में दिखाया गया था।

मुंबई ने इसका फायदा उठाते हुए आखिरी 18 मिनट में दो गोल दाग कर आसान जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments