scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमखेलविदिशा में 30 अक्टूबर को खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे कपिल देव और मुख्यमंत्री यादव

विदिशा में 30 अक्टूबर को खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे कपिल देव और मुख्यमंत्री यादव

Text Size:

विदिशा, 26 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों को बढ़ावा देने के आह्वान से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश के उनके विदिशा संसदीय क्षेत्र में 30 अक्टूबर से खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

शिवराज ने यहां संवाददाताओं को बताया कि क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री मोहन यादव इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे जो 25 दिसंबर तक पूरे निर्वाचन क्षेत्र में जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पंचायत स्तर पर रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और चम्मच दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जबकि बड़े स्तर पर कबड्डी और क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments