scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलकांबली को अस्पताल से छुट्टी मिली

कांबली को अस्पताल से छुट्टी मिली

Text Size:

ठाणे, एक जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली को करीब दो हफ्ते तक इलाज के बाद बुधवार दोपहर ठाणे जिले के भिवंडी स्थित एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्हें शाम करीब चार बजे अस्पताल से छुट्टी मिली।

कांबली (52 वर्ष) को मूत्र संक्रमण और खिंचाव के कारण आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में डॉक्टरों ने कहा कि उनके मस्तिष्क में थक्के पाए गए हैं।

नए साल के संदेश में कांबली ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की और कहा कि बुरी आदतें किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकती हैं।

कांबली का इलाज करने वाले डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि कांबली अब ‘पूरी तरह से फिट’ हैं, हालांकि उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल से निकलने से पहले कांबली टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बल्ला चला रहे हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments