scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलकैलिस को उम्मीद, कार्तिक के एसए20 में पदार्पण से और भारतीय लीग से जुड़ेंगे

कैलिस को उम्मीद, कार्तिक के एसए20 में पदार्पण से और भारतीय लीग से जुड़ेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जाक कैलिस को उम्मीद है कि एसए20 लीग में दिनेश कार्तिक के होने वाले पदार्पण से संन्यास ले चुके और भी भारतीय खिलाड़ी इस लीग से जुड़ेंगे।

कार्तिक 2025 एसए20 में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। वह लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद वह इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र हैं।

कार्तिक जोस बटलर की जगह रॉयल्स में शामिल हुए जिन्होंने आगामी सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है।

एसए20 के एंबेसडर कैलिस ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत से स्तरीय खिलाड़ियों का आना शानदार है। उम्मीद करता हूं कि यह कई और भारतीयों के आने की शुरुआत होगी।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मौजूदा नीति के अनुसा भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल सहित खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति है।

कैलिस ने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से उनका होना अच्छा होगा लेकिन स्पष्ट कारण यह है कि बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखना होगा इसलिए एक अच्छा संतुलन बनाना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसए20 ने जिस तरह से शुरुआत की है, उससे हम भाग्यशाली हैं। आईपीएल में शामिल प्रमुख फ्रेंचाइजी का समर्थन निश्चित रूप से हमारी मौजूदा लीग को पेश करने में बड़ा अंतर पैदा करता है।’’

कैलिस ने कहा, ‘‘आईपीएल हमेशा नंबर एक पर रहेगा। लीग, खिलाड़ियों का स्तर, दर्शकों की भागीदारी – यह सब अलग स्तर पर हैं। इस समय किसी भी अन्य चीज से बहुत आगे हैं। हमारा लक्ष्य आईपीएल के जितना संभव हो सके उतना करीब पहुंचना और प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक लीग बनाना है।’’

कैलिस ने विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर कहा कि यह एक ऑलराउंडर के विकास में बाधा डालता है।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे इम्पैक्ट प्लेयर नियम पसंद नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि यह ऑलराउंडर से दूर ले जाता है। हम दक्षिण अफ्रीका में ऑलराउंडर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं और यह नियम उस भूमिका को कम करता है। इसलिए मैं इसे एसए20 में नहीं देखना चाहूंगा।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने चैंपियंस लीग टी20 को फिर शुरू करने के विचार का भी समर्थन किया जिसमें दुनिया भर की की फ्रेंचाइजी टीम एक साथ खेलती हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments