scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमखेलकलिंगा सुपर कप 2025 का कार्यक्रम घोषित, टूर्नामेंट 20 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित होगा

कलिंगा सुपर कप 2025 का कार्यक्रम घोषित, टूर्नामेंट 20 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) कलिंगा सुपर कप 2025 का आगाज 20 अप्रैल को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) से होगा, जिसमें शुरुआती दिन केरला ब्लास्टर्स एफसी का मुकाबला ईस्ट बंगाल एफसी, जबकि मोहन बागान एसजी का मुकाबला आई-लीग क्लब से होगा।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम सोमवार को घोषित किया गया। 20 अप्रैल से तीन मई तक भुवनेश्वर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 16 क्लब (इंडियन सुपर लीग से 13 और आई-लीग से तीन) भाग लेंगे। सभी मैच नॉकआउट प्रारूप में कलिंगा स्टेडियम में होंगे।

आईएसएल टीमों को 2024-25 सत्र में उनकी अंतिम लीग स्थिति के अनुसार राउंड ऑफ 16 के लिए वरीयता दी गई थी। तीन आई-लीग टीमों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की  जिसमें चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, इंटर काशी और गोकुलम केरल एफसी शामिल है। उनका सामना शीर्ष तीन आईएसएल टीमों (मोहन बागान सुपर जायंट, एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी) से होगा और इन तीन मैचों का फैसला बुधवार को ड्रॉ से होगा।

अंतिम 16 चरण के मुकाबले 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को, क्वार्टर फाइनल 26 और 27 अप्रैल को, सेमीफाइनल 30 अप्रैल को और फाइनल तीन मई को खेला जाएगा।

अंतिम 16, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में 90 मिनट के अंत में स्कोर बराबर रहता है, तो कोई अतिरिक्त समय नहीं होगा और विजेता का निर्धारण पेनल्टी शूट-आउट से होगा।

 फाइनल में 90 मिनट के अंत में स्कोर बराबर रहता है, तो अतिरिक्त समय होगा और उसके बाद चैंपियन का निर्धारण करने के लिए पेनल्टी शूट-आउट होगा।

टूर्नामेंट के विजेता 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग टू प्रीलिमिनरी राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगे।

ईस्ट बंगाल एफसी गत चैंपियन है, जिसने भुवनेश्वर में 2024 के फाइनल में ओडिशा एफसी को हराया था। ओडिशा एफसी (2023), एफसी गोवा (2019) और बेंगलुरु एफसी (2018) सुपर कप के पिछले चैंपियन हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments