scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलज्योत्सनिल का दोहरा शतक, बड़ौदा के स्टंप तक पांच विकेट पर 400 रन

ज्योत्सनिल का दोहरा शतक, बड़ौदा के स्टंप तक पांच विकेट पर 400 रन

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) ज्योत्सनिल सिंह के नाबाद दोहरे शतक से बड़ौदा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 400 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

दायें हाथ का यह बल्लेबाज 401 गेंद में 215 रन बनाकर क्रीज पर डटा है। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया।

यह ज्योत्सनिल का दूसरा प्रथम श्रेणी शतक है। लेकिन उन्होंने 194 गेंद का सामना करते हुए रात के स्कोर में 88 रन जोड़े और 74 ओवर में केवल एक चौका लगाया। इससे दिल्ली के गेंदबाज काफी हताश दिखे।

बड़ौदा ने सुबह एक विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया और 74 ओवर में 198 रन जोड़े। हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले दिन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।

लेकिन पिच ने घरेलू टीम की हालत दयनीय बना दी।

बड़ौदा ग्रुप डी से शीर्ष टीम के तौर पर नॉकआउट में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रही है। उसे जीत की जरूरत नहीं है जिससे वह पहली पारी की बढ़त का लक्ष्य बनाये है। उसकी कोशिश 500 रन तक पहुंचने की होगी ताकि दिल्ली को पहली पारी से आगे बढ़ने के लिए समय ही नहीं मिले।

ज्योत्सनिल ने दूसरे विकेट के लिए शाश्वत रावत के साथ 201 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा (43 रन देकर दो विकेट) ने रावत को पगबाधा आउट किया।

प्रांशु विजयरन (91 रन देकर दो विकेट) ने अनुभवी विष्णु सोलंकी (12) और फिर खतरनाक दिख रहे शिवालिक शर्मा (45) को पवेलियन भेजा।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments