दोहा, 20 दिसंबर (भाषा) भारत की ज्योशना सबर ने शुक्रवार को यहां एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 40 किग्रा भार वर्ग में कुल वजन वर्ग में नए युवा एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
ज्योशना ने लड़कियों के 40 किग्रा वर्ग में 135 किग्रा (60 किग्रा स्नैच + 75 किग्रा क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया।
पायल ने लड़कियों के 45 किग्रा वर्ग में कुल 155 किग्रा (70 स्नैच + 85 क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
पायल नाम की एक भारतीय खिलाड़ी ने लड़कियों के 45 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने कुल 155 (70 स्नैच + 85 क्लीन एवं जर्क) वजन उठाया।
लड़कों के 49 किग्रा वजन वर्ग में बाबूलाल हेम्ब्रोम ने कुल 197 (88 स्नैच + 109 क्लीन एवं जर्क) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
शुक्रवार को चैंपियनशिप का पहला दिन था।
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.