कोलकाता, 28 नवंबर (भाषा) आर्यन जुयाल के लगातार दूसरे अर्धशतक और प्रशांत वीर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में जम्मू-कश्मीर को 109 रन से मात दी।
यह उत्तर प्रदेश की लगातार दूसरी जीत है जिससे टीम आठ अंक के साथ ग्रुप बी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोवा के खिलाफ मैच विजयी 93 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद आत्मविश्वास से भरे विकेटकीपर-बल्लेबाज जुयाल ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 51 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को छह विकेट पर 193 रन तक पहुंचाया।
बाएं हाथ के स्पिन-ऑलराउंडर वीर ने बाद में 20 रन देकर तीन विकेट झटके और महज 10 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए जिसमें अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज औकिब नबी के खिलाफ 24 रन बनाना शामिल रहा।
इससे पहले कप्तान करण शर्मा (24 रन) और जुयाल ने 73 रन की भागीदारी कर टीम को तेज शुरुआत कराई। उमरान मलिक ने जुयाल को उनके अर्धशतक के तुरंत बाद आउट कर दिया।
उत्तर प्रदेश ने 24 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। लेकिन वीर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने सिद्धार्थ यादव (24 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर अंतिम ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर मैच की दिशा बदल दी।
जम्मू-कश्मीर की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम सिर्फ महज 84 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभम खजूरिया चोट के कारण बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
लेग स्पिनर विप्रज निगम (25 रन देकर तीन विकेट) और वीर ने मिलकर बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया। सुनील कुमार ने दो जबकि अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट झटका।
महाराष्ट्र के लिए पृथ्वी साव ने धमाकेदार वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा जबकि आर्शिन कुलकर्णी ने नाबाद 89 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।
साव और कुलकर्णी ने लचर क्षेत्ररक्षण के साथ कैच छूटने का फायदा उठाते हुए 117 रन की साझेदारी की।
पिछले इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में साव बिके नहीं थे इसलिए वह अगले महीने होने वाली मिनी नीलामी से पहले अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहे हैं। उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 36 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए।
कुलकर्णी को तीन बार जीवनदान मिला और उन्होंने 54 गेंद में नाबाद 89 रन बनाकर मैच खत्म किया।
मध्य प्रदेश की बिहार पर 62 रन की जीत में वेंकटेश अय्यर ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया।
युवा प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी (नौ रन) तेज शुरुआत के बाद जल्दी आउट हो गए और बिहार 19.2 ओवर में 112 पर ढेर हो गई जिसके बाद उसे लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की 2024 आईपीएल विजेता टीम के अहम सदस्य रहे अय्यर को अगले महीने की नीलामी से पहले रिलीज किया गया है। उन्होंने 34 गेंद में नाबाद 55 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली।
उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज हर्ष गवली (44) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश को आठ विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया जो पिच के हिसाब से मजबूत स्कोर था।
बिहार के लिए मोहम्मद इजहार ने 39 रन देकर चार विकेट लिए।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
