scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलजूनियर महिला राष्ट्रय चैम्पियनशिप : मध्य प्रदेश और झारखंड भिड़ेंगे फाइनल में

जूनियर महिला राष्ट्रय चैम्पियनशिप : मध्य प्रदेश और झारखंड भिड़ेंगे फाइनल में

Text Size:

रांची, नौ अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश और झारखंड ने बुधवार को यहां जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के नौवें दिन अपने अंतिम चार चरण के मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

मध्य प्रदेश ने ओडिशा पर शूटआउट में 5-4 (1-1) की जीत से फाइनल में जगह पक्की की।

बहाला सुरेखा ने ओडिशा के लिए गोल किया लेकिन स्नेहा पटेल ने मध्य प्रदेश को बराबरी पर ला दिया जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ।

झारखंड ने हरियाणा को 2-1 से मात देकर खिताबी भिड़ंत में स्थान पक्का किया।

झारखंड के लिए रोशनी ने सातवें और पार्वती टोप्नो ने 43वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

हरियाणा के लिए कप्तान नंदिनी ने 58वें मिनट में एक गोल कर हार का अंतर कम किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments