scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमखेलजूनियर हॉकी विश्व कप : अपने देश में खिताब फिर जीतना चाहते हैं, कहा कप्तान रोहित ने

जूनियर हॉकी विश्व कप : अपने देश में खिताब फिर जीतना चाहते हैं, कहा कप्तान रोहित ने

Text Size:

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने एफआईएच पुरूष जूनियर हॉकी विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित है और खिताब फिर जीतना चाहती है ।

दो बार की विजेता भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में लखनऊ में खिताब जीता था ।

डिफेंडर रोहित जूनियर विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे । टूर्नामेंट 28 नवंबर से दस दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जायेगा ।

भारतीय टीम शनिवार को यहां पहुंच गई । रोहित ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये चेन्नई पहुंचकर काफी खुश हैं । हम कई महीनों से इसकी तैयारी कर रहे थे और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना करने को लेकर उत्साहित हैं । हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तमिलनाडु में हॉकी का अच्छा इतिहास रहा है और हम यहां खेलने को लेकर बेकरार हैं । हम दर्शकों से स्टेडियम आकर हमारी हौसलाअफजाई करने का आग्रह करते हैं ।’’

कोच पी आर श्रीजेश की भारतीय टीम को पूल बी में चिली, स्विटजरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है । भारतीय जूनियर टीम ने हाल ही में मलेशिया में जोहोर कप में रजत पदक जीता था ।

भारत को 28 नवंबर को चिली से, 29 नवंबर को ओमान और दो दिसंबर को स्विटजरलैंड से खेलना है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments