scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलजूनियर हॉकी टीम को भारतीय वीजा के लिये आवेदन से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी :पीएचएफ

जूनियर हॉकी टीम को भारतीय वीजा के लिये आवेदन से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी :पीएचएफ

Text Size:

लाहौर, 20 दिसंबर ( भाषा ) पाकिस्तान हॉकी महासंघ से कहा गया है कि भारत में अगले साल के आखिर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि करने से पहले उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी ।

पीएचएफ महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि टीम को दिसंबर 2025 में भारत में होने वाले एफआईएच टूर्नामेंट के लिये टीम भेजने से पहले फेडरल सरकार से अनुमति लेनी होगी ।

उन्होंने मीडिया से कहा ,‘‘ आम तौर पर पिछले कुछ साल से दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बावजूद हमें भारत में बड़े टूर्नामेंट खेलने की सरकार से अनुमति मिल जाती है लेकिन अब हमें कहा गया है कि टीम तय करने और भागीदारी की पुष्टि करने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी ।’

पाकिस्तानी जूनियर टीम लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी जब आवेदन जमा करने में विलंब के कारण खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिले थे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments