scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलजम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की अंडर-19 क्रिक्रेट टीम को बधाई दी

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की अंडर-19 क्रिक्रेट टीम को बधाई दी

Text Size:

जम्मू, छह फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की अंडर-19 क्रिक्रेट टीम को यह कहते हुए बधाई दी कि पूरे देश को उसकी उपलब्धि पर गर्व है।

भारत के अंडर-19 क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। हमारे युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। पूरे देश को आपकी उपलबधि पर गर्व है।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments