कोलकाता, 12 मार्च ( भाषा ) कुमार कुशाग्र के नाबाद 112 रन और विराट सिंह के 107 रन की मदद से झारखंड ने नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 405 रन बनाये ।
नगालैंड के कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
झारखंड ने उत्कर्ष सिंह (36) और मोहम्मद नाजिम (28) के विकेट गंवा दिये लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे कुमार सूरज और कप्तान सौरभ तिवारी ने 62 रन की साझेदारी की । सूरज ने 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाये जबकि तिवारी ने 29 रन जोड़े ।
तिवारी के आउट होने के बाद विराट सिंह आये जिन्होंने पहले सूरज के साथ 60 रन जोड़े और बाद में कुशाग्र के रूप में उन्हें बेहतरीन साझेदार मिली ।
दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 213 गेंद में 175 रन बनाये । कुशाग्र के साथ अनुकूल रॉय 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.