scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलझारखंड को नगालैंड पर 723 रन की बढत

झारखंड को नगालैंड पर 723 रन की बढत

Text Size:

कोलकाता, 15 मार्च ( भाषा ) झारखंड ने प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रही नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल में पहली पारी में 591 रन की बढत बना ली लेकिन फॉलोआन देने की बजाय दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतरी ।

पहली पारी की बढत के आधार पर अंतिम आठ में जगह बना चुके झारखंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 132 रन बनाकर आखिरी दिन 723 रन की बढत ले ली ।

सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह 106 गेंद में छह चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे । झारखंड ने इस मैच को बल्लेबाजी के अभ्यास के तौर पर लिया । उसने पहली पारी में 880 रन बनाये थे ।

नगालैंड के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने नाबाद 122 रन बनाये । इससे पहले झारखंड की पहली पारी में 203 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद उन्होंने यह शानदार पारी खेली ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments