scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण पर चमके जेरेमी, भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर

राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण पर चमके जेरेमी, भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर

Text Size:

बर्मिंघम, 31 जुलाई ( भाषा ) मिजोरम के युवा जेरेमी लालरिननुंगा ने भारोत्तोलन में भारत का दबदबा कायम रखते हुए अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया जिसकी बदौलत भारत तीसरे दिन रविवार को पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया ।

सीनियर स्तर पर बहु स्पर्धा वाले खेलों में पदार्पण करने वाले युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया।

इससे एक दिन पहले तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया था ।

भारत के अब पांच पदक हो गए हैं और सभी भारोत्तोलन में मिले हैं । संकेत सरगर और बिद्यारानी देवी को रजत जबकि गुरूराज पुजारी को कांस्य पदक मिला है ।

हॉकी में मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पूल बी के मैच में घाना को 11 . 0 से रौंदकर आगाज किया । क्रिकेट के मैदान पर भारतीय महिला टीम ने एजबस्टन में वर्षाबाधित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया ।

मुक्केबाजी में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई लेकिन शिवा थापा अंतिम 16 से बाहर हो गए ।

भारत टेबल टेनिस, स्क्वाश और लॉन बॉल में भी पदक की दौड़ में बना हुआ है । ट्रायथलन में मिश्रित टीम रिले टीम दसवें स्थान पर रही । भारतीय टीम में आदर्श मुरलीधरन नायर सिनिमोल, प्रज्ञा मोहन, विश्वनाथ यादव और संजना सुनील जोशी थे जिन्होंने तीन स्पर्धाओं की प्रतियोगिता में 1 : 31.43 का समय लिया ।

भारत के शीर्ष साइकिलिस्ट रोनाल्डो लेइतोनजैम को पुरुष स्प्रिंट स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू ग्लेट्जर के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीस साल के रोनाल्डो ने 200 मीटर की दूरी के लिए 10.011 सेकेंड का समय लिया जो ग्लेट्जर से 0.162 सेकेंड अधिक था।

भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के पुरुष ऑल-राउंड फाइनल में रविवार को यहां 15वें स्थान पर रहे।

जेरेमी का जलवा :

युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने खेलों के दो नए रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला।

आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे।

जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनाई और खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी।

जेरेमी ने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। वह 141 किग्रा (राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ताशकंद, दिसंबर 2021) के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार की कोशिश कर रहे थे।

क्लीन एवं जर्क में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में विजेता जेरेमी ने 154 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा वजन उठाया। वह अपने अंतिम प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा सके।

हॉकी टीम का शानदार आगाज :

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पूल बी के पहले मैच में रविवार को घाना को 11 . 0 से हराकर शानदार आगाज किया ।

भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप इस बेमेल मुकाबले में घाना को संभलने का भी मौका नहीं दिया । पहले हाफ में भारत ने पांच और दूसरे हाफ में दो गोल दागे । भारतीय टीम को मैच में 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से छह पर गोल हुए ।

उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ( 11वां, 35वां और 53वां मिनट ) ने हैट्रिक लगाई जबकि अभिषेक ( दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट) , वरूण कुमार (39वां ) और मनदीप सिंह (48वां ) ने भी गोल किये ।

क्रिकेट में पाकिस्तान पर मिली जीत :

भारतीय टीम ने दबाव में अपना ‘आक्रामक रवैया’ दिखाते हुए महिला क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया।

पाकिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बारिश के कारण 18-18 ओवर के किये गये मुकाबले में महज 99 रन पर ढेर कर दिया।

स्पिनर स्नेह राणा और राधा यादव ने दो दो विकेट झटके।

फिर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा महज 11.4 ओवर में कर लिया जिसमें महिला क्रिकेट की सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में शुमार स्मृति मंधाना (42 गेंद में नाबाद 63 रन) ने अपने शानदार स्ट्रोक्स से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

मुक्केबाजी में मिला जुला नतीजा :

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिला लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि शिव थापा पुरूष 63.5 किग्रा वर्ग के राउंड 16 में हारकर बाहर हो गये।

लॉनबॉल में अच्छा प्रदर्शन :

भारतीय महिला चौकड़ी लॉन बॉल स्पर्धा में रविवार को नोरफोक आईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई ।

भारतीय टीम में लवली चौबे ( लीड ), पिंकी ( सेकंड ), नयनमोनी सैकिया ( थर्ड ) और रूपा रानी टिर्की ( स्किप ) शामिल थे । उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 17 . 9 से जीता ।

अब उनका सामना सोमवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा ।

इससे पहले दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की भारतीय पुरूष टीम इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई । स्क्वाश में पदक की ओर अगला कदम :

भारत की अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने कनाडा के डेविड बेलारगियोन को 11 . 6, 11 . 2, 11 . 6 से हराया ।

इससे पहले 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना ने न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स पर 11 . 8, 9 . 11, 11 . 4, 11 . 6 से जीत दर्ज की ।

टेबल टेनिस में उम्मीदें कायम :

गत चैंपियन भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

तैराकी में नटराज फाइनल में :

भारत के श्रीहरि नटराज ने तरणताल पर तलवा बिखेरते हुए पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया । उन्होंने सेमीफाइनल में 25 . 38 सेकंड का समय निकाला और वह आठवें स्थान पर रहे । सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप से शीर्ष आठ तैराक फाइनल में पहुंचे हैं ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments