scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमखेलजेमिमा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष दस में

जेमिमा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष दस में

Text Size:

दुबई, चार अक्टूबर ( भाषा ) शानदार फॉर्म में चल रही भारत की जेमिमा रौड्रिग्ज आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंच गई है ।

वह फिलहाल आठवें स्थान पर है और चार पारियों में दो अर्धशतक जमा चुकी है ।

रौड्रिग्ज चार पायदान चढकर आठवें स्थान पर पहुंच गई । आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी रैंकिंग में शीर्ष पर है ।

शीर्ष दस में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भी हैं जो क्रमश: तीसरे और सातवें स्थान पर बनी हुई है ।

रौड्रिग्ज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के मैच में 76 रन बनाये । यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने 45 गेंद में 75 रन बनाये थे ।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो पायदान चढकर 13वें स्थान पर है ।

गेंदबाजी में भारत की आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा एक पायदान खिसककर छठे स्थान पर आ गई ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments