scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलजेहान ने मोनाको में पहली बार पोडियम स्थान हासिल किया

जेहान ने मोनाको में पहली बार पोडियम स्थान हासिल किया

Text Size:

मोनाको, 29 मई (भाषा) भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला मोनाको स्ट्रीट ट्रैक पर दूसरे स्थान पर रहे जिससे उन्होंने फार्मूला दो सत्र में अपना चौथा पोडियम स्थान हासिल किया।

तेईस साल का यह भारतीय ड्राइवर शनिवार को स्प्रिंट रेस में दूसरे स्थान पर रहा और यह फार्मूला दो रेसिंग में उनका 11वां पोडियम स्थान है। प्रेमा रेसिंग ड्राइवर ने ग्रिड पर तीसरे स्थान से शुरुआत की थी।

तीन बार फार्मूला दो में विजेता रह चुके जेहान ओवरऑल ड्राइवर तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोनाको में पोडियम स्थान हासिल करना किसी भी ड्राइवर के लिये सपने का सच होना है। रेस जीतना शानदार होता लेकिन यहां ओवरटेक करना कभी भी आसान नहीं होता। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments