scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलजेहान दारूवाला ने बहरीन स्प्रिंट रेस में पोडियम स्थान से एफ2 अभियान शुरू किया

जेहान दारूवाला ने बहरीन स्प्रिंट रेस में पोडियम स्थान से एफ2 अभियान शुरू किया

Text Size:

बहरीन, 20 मार्च (भाषा) भारतीय रेसर जेहान दारूवाला ने फार्मूला 2 खिताब हासिल करने की मुहिम में चैम्पियनशिप की स्प्रिंट रेस के पहले दौर में दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रेमा रेसिंग के लिये रेस करने वाले 23 वर्षीय दारूवाला रेड बुल जूनियर टीम के सदस्य भी हैं। वह चैम्पियनशिप के रिवर्स ग्रिड नियमों के अनुसार क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर थे जिससे उन्होंने चौथे स्थान से शुरूआत की।

दारूवाला ने 2020 में बहरीन में अपनी पहली फार्मूला 2 जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा, ‘‘साल की पहली रेस में दूसरे स्थान पर रहना एक अच्छी शुरूआत है। हमारी कार अच्छी है, बस वर्चुअल सेफ्टी कार रिस्टार्ट में काफी समय बर्बाद हुआ जिससे हम जीत से महरूम रह गये। लेकिन मैं सत्र की शुरूआत इस तरह से करके खुश हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments