नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) भारतीय ‘फॉर्मूला टू’ कार चालक जेहान दारुवाला इस सप्ताह विश्व चैंपियनशिप विजेता टीम मैकलारेन के साथ 2021 ‘फॉर्मूला वन’ कार चलाने का अनुभव हासिल करेंगे।
जेहान इंग्लैंड में सिल्वरस्टोन सर्किट में ‘एमएलसी35एम’ कार पर हाथ आजमायेंगे।
‘फार्मूला टू’ के मौजूदा सत्र में तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज जेहान पहली बार फॉर्मूला वन कार चलाने का अनुभव हासिल करेंगे।
वह इससे भारत के तीसरे फॉर्मूला वन कार चालक बनने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे।
जेहान 2020 में रेड बुल जूनियर टीम का हिस्सा बने थे और अब इसका अहम हिस्सा है।
फार्मूला टू में जेहान का समर्थन करने वाली कंपनी मुंबई फालकॉन्स ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ जेहान भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में पिछले 10 साल से शीर्ष नाम है और वह फॉर्मूला वन कार चालक बनने से बस एक कदम दूर है।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.