पुणे, 20 फरवरी (भाषा) जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि उज्बेकिस्तान के खुमोयुन सुल्तानोव ने वापसी करते हुए बर्नार्ड टॉमिक को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जीवन और प्रशांत ने साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की एक अन्य भारतीय जोड़ी को 6-3, 3-6, 12-10 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना भारत के निकी कलियंडा पूनाचा और जिम्बाब्वे के कोर्टनी जॉन लॉक से होगा।
पूनाचा और लॉक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्लेक एलिस और ट्रिस्टन स्कूलकेट की चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 7-6 (4), 6-7 (4), 10-8 से हराया।
सुल्तानोव ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आस्ट्रेलियाई और पूर्व विश्व नंबर 17 बर्नार्ड टॉमिक पर 4-6, 6-3, 6-3 से जीत हासिल कर पुरुष एकल के अंतिम-आठ में जगह बनाई।
ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त बिली हैरिस ने एक घंटे 38 मिनट में क्वालीफायर हिरोकी मोरिया पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त उगो ब्लैंचेट ने किरियन जैक्वेट को 2-6, 6-3, 6-1 से हराया।
चेन्नई और दिल्ली में लगातार दो चैलेंजर्स टूर्नामेंट जीतने वाले जैक्वेट एक घंटे 48 मिनट तक चले मुकाबले में हार गए।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.