नयी दिल्ली, एक मार्च ( भाषा ) इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय ने बायो बबल की थकान का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापिस ले लिया है जिससे टूर्नामेंट शुरू होने से तीन सप्ताह पहले गुजरात टाइटंस टीम को करारा झटका लगा है ।
दक्षिण अफ्रीका में जन्में इंग्लैंड के 31 वर्षीय क्रिकेटर जैसन रॉय को टाइटंस ने उनकी मूल कीमत दो करोड़ रूपये में खरीदा था ।
रॉय ने ट्वीट किया ,‘‘ भारी मन से मैने इस साल टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है । मैं टीम प्रबंधन और कप्तान हार्दिक को मुझ पर भरोसा करने और नीलामी में मुझे चुनने के लिये धन्यवाद देता हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘पिछले तीन साल से दुनिया में जो कुछ हो रहा है, उसका असर मुझ पर पड़ा है । यही वजह है कि मुझे लगता है कि परिवार के साथ समय बिताना अहम है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इसके साथ ही अगले कुछ महीने अपने खेल पर काम करना चाहता हूं । मैं गुजरात टाइटंस का हर मैच देखूंगा और उनकी हौसलाअफजाई करूंगा ।’’
गुजरात की टीम के लिये यह बड़ा झटका है क्योंकि युवा शुभमन गिल के अलावा उन्होंने रॉय के रूप में एक ही विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुना था ।
रॉय ने इससे पहले भी निजी कारणों से 2020 सत्र से नाम वापिस ले लिया था जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था ।
आईपीएल का 15वां सत्र 26 मार्च से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा ।
रॉय पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये खेला ।
भाषा
मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.