पुणे, 21 जनवरी (भाषा) मजबूत जापान ने शुक्रवार को यहां अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का नजारा पेश करते हुए म्यांमार पर 5-0 से आसान जीत से एएफसी महिला एशिया कप खिताब के बचाव अभियान की शुरूआत शानदार तरीके से की।
हालांकि उसे बढ़त बनाने के लिये 22वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा लेकिन एक बार आगे होने के बाद दो बार की चैम्पियन टीम रूकी नहीं और शिव छत्रपति खेल परिसर में हुए इस एकतरफा ग्रुप सी मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम को आसानी से मात दी।
रिको उएगी ने जापान को बढ़त दिलायी जबकि दूसरे हाफ में युई हासेगावा और हिकारू नाओमोटो ने 2011 विश्व कप उप विजेता टीम की बढ़त बढ़ायी।
स्थानापन्न युई नारूमिया ने चौथा जबकि हासेगावा ने इंजुरी टाइम में पांचवां गोल दागा।
जापान की खिलाड़ियों ने सीटी बजते ही अपनी (13वीं रैंकिंग) और प्रतिद्वंद्वी (47वीं रैंकिंग) टीम की रैंकिंग के बड़े अंतर को दिखा दिया।
म्यांमार की गोलकीपर एनवे मे जिन जापान के हमलों को बचाने में सबसे ज्यादा व्यस्त खिलाड़ी रहीं। अगर वह कुछ शानदार बचाव नहीं करती तो हार का अंतर बड़ा हो सकता था।
जापान का सामना ग्रुप के दूसरे मैच में सोमवार को वियतनाम से होगा जबकि म्यामांर की भिड़ंत कोरिया से होगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.