scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमखेलजमशेदपुर एफसी ने मोहम्मडन एससी को 3-1 से हराया

जमशेदपुर एफसी ने मोहम्मडन एससी को 3-1 से हराया

Text Size:

जमशेदपुर, दो दिसंबर (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में सोमवार को यहां मोहम्मडन एससी को 3-1 से शिकस्त दी।

जमशेदपुर एफसी की जीत में मोहम्मद सनन ने 53वें, हावी सिवेरियो ने 61वें और स्टीफन एजे ने 69वें मिनट में गोल किए।

जमशेदपुर की टीम इस जीत से तालिका में 15 अंकों के साथ नौवें से सातवें स्थान पर आ गई है। टीम की नौ मुकाबलों में यहां पांचवीं जीत है।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments