जमशेदपुर , 10 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने 15 अप्रैल से गोवा में होने वाली ‘रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग’ के लिए रविवार को अपनी टीम की घोषणा की, जिसमें आईएसएल के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
फ्रेंचाइजी से जारी बयान के मुताबिक हाल ही में समाप्त हुए आईएसएल 2021-22 में टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले संदीप मंडी, विशाल यादव और मोहित सिंह धामी को इस युवा लीग के लिए चुनी गयी टीम में शामिल किया गया है।
जमशेदपुर एफसी की युवा टीम (टीएफए) के अलावा ‘रिलायंस फाउंडेशन यूथ चैंप्स’ में बेंगलुरु, चेन्नइयिन, गोवा, हैदराबाद, केरल ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी की युवा टीमें भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।
टीम का मार्गदर्शन उनके मुख्य कोच कार्लोस संतामारिना करेंगे। स्पेन के इस कोच को एटलेटिको मैड्रिड द्वारा टाटा फुटबॉल अकादमी में तीन साल से अधिक समय से नियुक्त किया गया है।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.