scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमखेलजमशेदपुर ने दो गोल से पिछड़ने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बराबरी पर रोका

जमशेदपुर ने दो गोल से पिछड़ने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बराबरी पर रोका

Text Size:

बम्बोलिम, 29 अक्टूबर (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को एआईएफएफ सुपर कप फुटबॉल ग्रुप बी के अपने दूसरे मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ हासिल किया।

चेमा नुनेज ने 20वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए खाता खोला, जबकि अलाउद्दीन अजराय ने नौ मिनट बाद ही एक शानदार गोल करके उनकी बढ़त दोगुनी कर दी।

मुकाबले में हार की तरफ बढ़ रहे जमशेदपुर ने 43वें मिनट में भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रणय हलदर के हेडर से वापसी की तो वहीं मैच के 89वें मिनट में राफेल मेसी बाउली ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट की टीम दो मैचों में दो अंक के साथ ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि जमशेदपुर एफसी इतने ही मैचों में एक अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments