बहरीन, 29 अक्टूबर (भाषा) भारत के जयवीर सिंह ने बुधवार को यहां युवा एशियाई खेलों में लड़कों की 55 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीता, जबकि रचना ने लड़कियों की 43 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।
जयवीर फाइनल में जापान के यामातो फुरुसावा से 2-6 से हार गए। उन्होंने कजाखस्तान के इब्राहिम यस्काकबेक को 5-0 से हराया था।
कांस्य पदक के मुकाबले में रचना ने किर्गिस्तान की खिलाड़ी को 11-0 के बड़े अंतर से हराया।
बाद में कोमल वर्मा ने लड़कियों के 49 किग्रा वर्ग में चीन की मो शियाओकिंग को हराकर भारत की झोली में एक और कांस्य पदक डाला। इससे पहले वह जापान की युयु कात्सुमे से 0-10 से हार गई थीं।
गौरव पूनिया का सामना लड़कों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में ईरान के मोर्टेज़ा हाज से होगा जबकि मोनी लड़कियों के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में किर्गिस्तान की सेजिम जोल्दोशेबेकोवा से भिड़ेंगी।
मोनी ने सेमीफाइनल में चीन की जू शियाओहान को 8-0 से हराया था।
भारत के पास अश्विनी विश्नोई (लड़कियों के 69 किग्रा वर्ग) के माध्यम से एक और स्वर्ण जीतने का मौका होगा जिनका सामना चीन की मिन झाओ से होगा।
अश्विनी ने सेमीफाइनल में किर्गिस्तान की अयाना असामलिकोवा को 3-0 से हराया।
बैडमिंटन में भारत की वेन्नाला कलागोटला लड़कियों के एकल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासाक से 19-21, 13-21 से हार गईं।
ब्योर्न जेसन और एंजेल पुनेरा की भारत की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की अथ्रेसिया कैंडानी और रेहान प्रमोद से 21-14, 17-21, 16-21 से हार गई।
लड़कों के एकल वर्ग में टंकारा तलासिला चीन के जू जी निंग से 21-17, 17-21, 8-21 से हार गए जबकि सूर्यांश रावत को चीनी के लुओ जिंग यू के खिलाफ 17-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
