scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलजयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स का मैच बराबरी पर छूटा

जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स का मैच बराबरी पर छूटा

Text Size:

हैदराबाद, नौ दिसंबर (भाषा) गुजरात जायंट्स के सोनू और डोंग गेओन ली ने आखिरी मिनटों में दमदार खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग के मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स के जबड़े से जीत छिन ली और मुकाबला 51-51 की बराबरी पर छूटा।

सोनू ने मैच में 14 अंक जुटाये जबकि कप्तान ली ने 10 अंक का योगदान दिया। प्रतीक दाहिया ने भी टीम के लिए 12 अंक जुटाये।

कांटे के इस मुकाबले में पहला हाफ भी 21-21 की बराबरी पर छूटा था।

जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 17 और कप्तान राहुल चौधरी ने 13 अंक का योगदान दिया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments