पुणे, 20 दिसंबर (भाषा) अर्जुन देसवाल के 13 अंक की बदौलत गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र के मुकाबले में यूपी योद्धास को 41-24 से हरा दिया।
अर्जुन ने मौजूदा सत्र में तीसरी बार सुपर 10 (10 या इससे अधिक अंक) बनाया है जिससे पैंथर्स की टीम 17 अंक के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही।
जयपुर की टीम मध्यांतर पर 24-9 से आगे थी।
दूसरे हाफ में गुरदीप और प्रदीप नरवाल की बदौलत योद्धास ने वापसी की कोशिश की लेकिन जयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आसान जीत दर्ज की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.