scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलजयप्रकाश सर्वसम्मति से दोबारा भारतीय तैराकी महासंघ के अध्यक्ष चुने गए

जयप्रकाश सर्वसम्मति से दोबारा भारतीय तैराकी महासंघ के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

चेन्नई, 21 मई (भाषा) भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने रविवार को यहां आम सभा की बैठक के दौरान आरएन जयप्रकाश के दोबारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

जयप्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय तैराकी महासंघ का अध्यक्ष चुना जाना सम्मान की बात है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मेरे पहले कार्यकाल के दौरान भारतीय तैराकी ने शानदार प्रगति की।’’

उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान एसएफआई की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

जयप्रकाश ने कहा, ‘‘हमने इतिहास बनते हुए देखा जब हमारे दो तैराकों (साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज) ने 2021 में ओलंपिक खेलों का ए क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड महामारी के बावजूद एसएफआई ने सुनिश्चित किया कि भारत में पूरे तैराकी जगत को शीर्ष बुनियादी ढांचा, सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग सुविधा, विश्व स्तरीय कोचिंग, उभरते हुए जूनियर स्तर के युवा तैराकों को वैश्विक अनुभव मिले और जमीनी स्तर पर खेल का ढांचा मजबूत हो।’’

एसएफआई ने अपने मिशन 2028 (लॉस एंजिलिस ओलंपिक) के तहत देश में तैराकी के विकास को लक्ष्य बनाया है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments