scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमखेलअय्यर की कप्तानी वाली फाल्कंस ने सूर्यकुमार की नाइट्स टीम को चार विकेट से हराया

अय्यर की कप्तानी वाली फाल्कंस ने सूर्यकुमार की नाइट्स टीम को चार विकेट से हराया

Text Size:

मुंबई, छह जून (भाषा) भारतीय टीम के सीमित ओवरों के सितारों के बीच मुकाबले में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कंस ने शुक्रवार को यहां  टी20 मुंबई लीग के एक रोमांचक मैच में सूर्यकुमार यादव की ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को चार विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नाइट्स की टीम तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी। फाल्कंस ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही जिसमें सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर कार्तिक मिश्रा का शिकार बन गये।

सलामी बल्लेबाज सिद्धांत अधतराव ने एक छोर संभलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह सूर्यांश शेडगे के साथ 46 रन की साझेदारी कर निखिल गिरि की गेंद पर आउट हुए।

सूर्यांश (21 गेंद में 49 रन) और मकरंद पाटिल (13) ने अंतिम ओवरों में 33 रन की ताबड़तोड़( साझेदारी करके तेजी से रन बटोरे।

फाल्कन्स की शुरुआत खराब रही और हितेश कदम ने लगातार गेंदों पर ईशान मुलचंदानी और श्रेयांश राय को आउट कर दिया।

कप्तान अय्यर (13) और अंगकृष रघुवंशी ने 54 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। अय्यर को परीक्षित वलसंगकर खतरनाक होने से पहले ही पगबाधा आउट कर दिया।

विनायक भोईर (33) और आकाश पारकर (30) ने 56 रनों की साझेदारी करके फाल्कन्स को जीत की ओर पहुंचाया।

बांद्रा ब्लास्टर्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गये एक अन्य मैच में आकाश टाइगर्स एक रन से हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments