scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमखेलआईडब्ल्यूएल 2021-22 के कार्यक्रम की घोषणा

आईडब्ल्यूएल 2021-22 के कार्यक्रम की घोषणा

Text Size:

भुवनेश्वर, नौ अप्रैल (भाषा) इंडियन वुमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के 2021-22 सत्र की शुरुआत यहां 15 अप्रैल को विभिन्न स्थलों पर एक साथ होने वाले मुकाबालों के साथ होगी।

पहले दिन पीफा स्पोर्ट्स एफसी का सामना किकस्टार्ट एफसी से कैपिटल ग्राउंड पर होगा जबकि एसएसबी वुमेंस एफसी की भिड़ंत सातवीं बटालियन ग्राउंड पर हेन्स वुमेंस एफसी से होगी।

युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज वुमेंस टीम इस बार आईडब्ल्यूएल में पदार्पण करेगी। टीम को अपने पहले मैच में 15 अप्रैल को ही कलिंग स्टेडियम में सरवोदेम एफसी से भिड़ना है।

आईडब्ल्यूएल में 11 टीम खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और इस दौरान 66 मुकाबले खेले जाएंगे।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments