scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलआईटीएफ महिला ओपन: रश्मिका-वैदेही की जोड़ी युगल क्वार्टर फाइनल में

आईटीएफ महिला ओपन: रश्मिका-वैदेही की जोड़ी युगल क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) भारत की श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति और वैदेही चौधरी ने मंगलवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस भारतीय जोड़ी ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की रुतुजा भोसले और ताइपे की एन शुओ लियांग की जोड़ी को 7-5, 6-0 से हराया।

प्री क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में शर्मादा बालू और श्रव्या शिवानी चिलकलापुडी की जोड़ी ने साई संहिता चामरथी और सोहा सादिक की जोड़ी को 7-6 (4), 6-4 से पराजित किया।

भारत की प्रार्थना थोंबारे ने अनास्तासिया तिखोनोवा के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने हुमेरा बहारमुस और सौम्या विग की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments