(अमनप्रीत सिंह)
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारत डेविस कप और एशियाई खेल दोनों प्रतियोगिताओं में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतार पाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने चीन में होने वाले महाद्वीपीय खेलों की तिथियों से टकराव से बचने के लिये डेविस कप के मुकाबले पहले आयोजित करने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
भारतीय डेविस कप टीम को 16-17 या 17-18 सितंबर को नार्वे के खिलाफ उसके देश में मैच खेलने थे जबकि एशियाई खेलों में टेनिस प्रतियोगिताएं 10 से 14 सितंबर के बीच होनी थी। इसका मतलब था कि भारत अपनी शीर्ष टीम को केवल एक प्रतियोगिता में ही उतार सकता था क्योंकि इतनी जल्दी नार्वे से हांग्जो (एशियाई खेलों का मेजबान शहर) पहुंचना संभव नहीं था।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) कार्यक्रम में बदलाव करने के लिये आईटीएफ को मनाने में सफल रहा।
अब भारत और नार्वे के अलावा नौ अन्य एशियाई देशों के डेविस कप के मुकाबले 14 और 15 सितंबर को होंगे जबकि एटीएफ ने एशियाई खेलों में टेनिस स्पर्धा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है तथा इसे अब 18-24 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने पीटीआई से कहा, ‘‘एटीएफ ने एआईटीए को सूचित किया है कि आईटीएफ ने विश्व ग्रुप एक और दो की तिथियों में बदलाव किया है जिससे उनका एशियाई खेलों से टकराव न हो। डेविस कप के इस चरण में एशिया के 10 देश हिस्सा लेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का डेविस कप मुकाबला अब 14-15 सितंबर को खेला जाएगा। एटीएफ ने एशियाई खेलों में टेनिस स्पर्धा की तिथियों को भी पीछे खिसका दिया है ताकि किसी तरह के टकराव से बचा जा सके।’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.