scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलआईटीएफ जूनियर : माया फाइनल में, सेंथिल सेमीफाइनल में हारे

आईटीएफ जूनियर : माया फाइनल में, सेंथिल सेमीफाइनल में हारे

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) प्रतिभाशाली माया राजेश्वरन रेवती ने एक और अप्रत्याशित जीत दर्ज करके आईटीएफ जूनियर 300 टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त सेंथिल कुमार सेमीफाइनल में हार गए ।

15 वर्ष की माया ने सेमीफाइनल में फ्रांस की एलीजा इनिसान को 6. 4, 6 . 7, 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना एकातेरिना तुपित्सिना से होगा जिन्होंने पोलिना बेरेजिना को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 1 से मात दी ।

माया ने आखिरी बार एकल खिताब दिसंबर 2023 में जीता था ।

सेंथिल को सेमीफाइनल में कोरिया के चौथी वरीयता प्राप्त डोंगियुन हवांग ने 6 . 4, 6 . 1 से मात दी । हवांग का सामना अब भारतीय मूल के अमेरिकी रोशन संतोष से होगा जिन्होंने हियोन सियोग सियो को 6 . 4, 6 . 0 से हराया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments