नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारत की माया राजेश्वरन रेवती ने मंगलवार को यहां उलटफेर करत हुए आईटीएफ जे300 टेनिस स्पर्धा के लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर में दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी अदा कुमरू का हराया जबकि शीर्ष वरीय और खिताब की दावेदार योआना कोन्सटेनटिनोवा दूसरे दिन हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
कोयंबटूर की माया ने डीएलटीए परिसर में पहले दौर में तुर्की की चौथी वरीय कुमरू को सीधे सेट में 6-1 7-6 से हराया।
पंद्रह साल की माया दुनिया की 139वें नंबर की खिलाड़ी हैं।
माया से पहले भारत की रिषिता रेड्डी बासिरेड्डी और ऐश्वर्या जाधव भी लड़कियों के एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
खिताब की दावेदार कोन्सटेनटिनोवा को नेइटो ने 6-3 6-1 से हराया। नेइटो दुनिया की शीर्ष 400 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं।
फ्रांस की दूसरी वरीय एलिजाह इनिसान ने जापान की मियाकी यामागिशी को 7-6 6-1 से शिकस्त दी।
लड़कों के वर्ग में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी जब मंगलवार को उतरे तीनों एकल खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए।
अर्जुन पंडित को कजाखस्तान के शीर्ष वरीय डेनियल ताजाबेकोव के खिलाफ 0-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी जबकि सहज सिंह पवार को सिंगापुर के मैक्सिमस जेवियर वोंग के खिलाफ 1-6 1-6 से हार का सामना करना पड़ा।
अर्जुन राठी भी लात्विया के आर्तर्स जगरास के खिलाफ 3-6 6-7 से हार गए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.