scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमखेलदोनों टीमों के लिए स्मिथ और कोहली को जल्दी आउट करना अहम होगा: फिंच

दोनों टीमों के लिए स्मिथ और कोहली को जल्दी आउट करना अहम होगा: फिंच

Text Size:

लंदन, एक जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि सात जून से द ओवल में  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के लिए स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का विकेट जल्दी  चटकना सफलता के लिए अहम होगा।

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ‘‘ दोनों (कोहली और स्मिथ) चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते है ऐसे में सफलता के लिए दोनों को जल्दी आउट करना अहम होगा। अगर टीमें शुरुआती विकेटों को जल्दी लेने में सफल रही तो  नयी गेंद से इन अनुभवी बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है। मैंने हमेशा स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि उसका रिकॉर्ड शानदार है लेकिन यह काफी अच्छा मुकाबला होगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतिद्वंद्विता को दोनों देशों में इतना अधिक महत्व दिया जाता है कि मुझे लगता है कि यह दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है। मुझे लगता है कि यह मुकाबला कहा हो रहा इस पर ध्यान दिये बिना दोनों टीमें इस मौके पर अपने स्तर को ऊंचा करेंगी।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments