scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमखेलआईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन : भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन : भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय निशानेबाजों ने रविवार को साइप्रस के लारनाका में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) टूर्नामेंट में दो पेयर्स स्पर्धाओं में प्रवेश किया था।

लक्ष्य श्योराण और मनीषा कीर ने 132 अंक जुटाये जिससे यह जोड़ी 23 टीम के लाइन-अप में 13वें स्थान पर रही।

बख्तयायुद्दीन मालेक और सबीरा हैरिस की जोड़ी 122 अंक से 20वें स्थान पर रही।

भारत ने अभी तक शॉटगन स्पर्धा में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए महज एक कोटा हासिल किया है जब भोवनीष मेंदीरत्ता पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे।

अगला आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप इस साल मई के अंत में कजाखस्तान के अलमाटी में होगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments