scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमखेलकेरला ब्लास्टर्स और एटीके एमबी के बीच आईएसएल मैच स्थगित

केरला ब्लास्टर्स और एटीके एमबी के बीच आईएसएल मैच स्थगित

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच आगामी मैच स्थगित कर दिया गया।

कोविड-19 महामारी के कारण केरला ब्लास्टर्स काफी प्रभावित हुआ है जिससे उसके पास मैदान में उतारने के लिये खिलाड़ी अनुपलब्ध हैं इसलिये वास्को में गुरूवार को तिलक मैदान में होने वाले इस मैच को स्थगित कर दिया गया।

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘हीरो इंडियन सुपर लीग ने केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच गुरूवार को 20 जनवरी 2022 को तिलक मैदान स्टेडियम में होने वाले 66वें मैच को स्थगित करने का फैसला किया है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘लीग के चिकित्सीय टीम की सलाह के आधार पर परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments