scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमखेलइशप्रीत चड्ढा, फैजल खान सीसीआई स्नूकर क्लासिक के क्वार्टर फाइनल में

इशप्रीत चड्ढा, फैजल खान सीसीआई स्नूकर क्लासिक के क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

मुंबई, छह मार्च (भाषा) पूर्व राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन इशप्रीत सिंह चड्ढा और फैजल खान ने बृहस्पतिवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर सीसीआई स्नूकर क्लासिक अखिल भारतीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चड्ढा ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में रयान रज्मी पर 4-1 (72-26, 91-11, 7-66, 58-17, 67-42) से जीत दर्ज की।

रेलवे के फैजल ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी पीएसपीबी के आदित्य मेहता को 4-1 (89-32, (84-35, 67-39, 48-62, 66-53) से हराया।

रेलवे के कमल चावला ने लगातार तीन फ्रेम जीतकर पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत को 32वें राउंड के मुकाबले में 4-2 (57-61, 82-13, 24-64, 77-25, 71-37, 101-0) से मात दी।

क्वालीफायर सचदेव उत्तर प्रदेश के भारत के छठे नंबर के खिलाड़ी पारस गुप्ता को 4-3 हराकर अंतिम 16 में पहुंच गए।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments