म्यूनिख, चार जून (भाषा) निशानेबाज ईशा सिंह म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में छठे स्थान पर रहीं जिससे प्रतियोगिता में भारत का पहले पदक का इंतजार जारी रहा।
ईशा ने फाइनल में 20 अंक जुटाए। फ्रांस की कैमिली जेद्रेवस्की ने स्वर्ण पदक जीता।
कैमिली ने खिताब की दौड़ में जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप को पछाड़ा। विजेता का फैसला करने के लिए दो शूट ऑफ का सहारा लेना पड़ा। दोनों निशानेबाज 10 सीरीज के बाद 40 अंक के साथ बराबर थीं। फाइनल्स की मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक कोरिया की किम येजी 35 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी स्पर्धा के फाइनल में भारतीय निशानेबाज छठे स्थान पर रहीं। इससे पहले सोमवार को रमिता ने भी महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया।
चीन तालिका में तीन स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.